Nimnalikhit Prashnon ke uttar likhie
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
Answer the Following
I have the shared Nimnalikhit Prashnon ke uttar likhie / निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए in Hindi and English for Madhyama – 1.
पुष्प की अभिलाषा (Pushp kee abhilaasha)
1 . इस कविता में पुष्प की अभिलाषा क्या है ?
इस कविता में पुष्प की अभिलाषा यह है कि वह उन महान शूरवीरों के पैरों के तले गिरना चाहता है जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपने आपको न्योछावर कर दिया ।
2 . फूल क्यों देवता के सिर पर नहीं सजना चाहता ?
फूल देवता के सिर पर इसलिए नहीं सजना चाहता कि वह सिर्फ एक अलंकार की वस्तु बनकर रहना नहीं चाहता है ।
3 . ‘ पुष्प की अभिलाषा ‘ कविता में राष्ट्रीय चेतना किस प्रकार व्यक्त हुई है ?
प्रस्तुत कविता में एक फूल के माध्यम से राष्ट्रीय भावना व्यक्त की गई है । फूल स्वयं को देश के लिए अर्पित करना चाहता है ।
4 . ‘ पुष्प की अभिलाषा ‘ कविता का उद्देश्य क्या है ?
अपनी मातृभूमि के लिए अपने आपको अर्पित करना हर देशवासी का कर्तव्य है । यही इस कविता का उद्देश्य है।
Desire of flowers
1. What is the desire of the flower in this poem?
In this poem, the wish of the flower is that he wants to fall under the feet of the great knights who sacrificed themselves for their motherland.
2 . Why does the flower not want to adorn the head of the deity?
The flower does not want to be adorned on the head of the deity because he does not want to be just an ornament.
3. How is national consciousness expressed in the poem ‘Desire of a flower’?
The presented poem expresses national sentiment through a flower. The flower wants to dedicate itself to the country.
4. What is the purpose of the poem ‘Desire of a flower’?
It is the duty of every countryman to devote himself to his motherland. That is the purpose of this poem.
एक बूँद (ek boond)
1.बूँद बादलों की गोद से निकलकर क्या सोचती है ?
बादलों की गोद में से निकलकर बूँद यह सोचती है कि वह कहाँ जानेवाली है और वह अपने आप को बचा पायेगी या मिट जायेगी ।
2 . कवि बूँद के भाग्य का वर्णन कैसे करते हैं ?
बूँद अपने भाग्य पर बहुत चिंतित है और सोचती है कि उसका भाग्य अच्छा है या बुरा ? वह अच्छी जगह पहुँच पायेगी या बुरी जगह जाकर फँस जायेगी ।
3 . ‘ बूँद’ कैसे मोती बन जाती है ?
बूँदअपना रास्ता खोजते – खोजते गई । अचानक हवा तेज़ बहने लगी और बूँद उस बहाव में समुद्र के एक खुले सीप के मुँह में जाकर गिरी और मोती बन गयी ।
4 . ‘ एक बूँद’ कविता का उद्देश्य क्या है ?
मनुष्य को आशावादी होना चाहिए । यही इस कविता का उद्देश्य है ।
A Drop
1. What does the drops think of when it comes out of the lap of clouds?
Out of the lap of the clouds, the drop thinks about where she is going to go and she will be able to save herself or disappear.
2 . How do poets describe the fate of a drop?
Drop is very worried about his fate and thinks that his fate is good or bad? She will be able to reach a good place or get trapped in a bad place.
3. How does a ‘drop’ become a pearl?
The drops kept searching for their way. Suddenly the wind started blowing and the drop fell into the mouth of an open sea oyster and became a pearl.
4. What is the purpose of ‘a drop’ poem?
Man should be optimistic. That is the purpose of this poem.
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम (Ai maalik tere bande ham)
1 . ‘ ऐ मालिक तेरे बंदे हैं हम ‘ कविता में कवि ईश्वर से मनुष्य के लिए क्या प्रार्थना करते हैं ?
कवि ईश्वर से मनुष्य के लिए यह प्रार्थना करते हैं कि मनुष्य को बुराई से बचायें और नेक रास्ते पर चलने का आशीर्वाद दें ।
2 . ‘ ऐ मालिक तेरे बंदे हैं हम ‘ कविता में ‘ अंधकार ‘ शब्द किस भाव का प्रतीक है ?
इस कविता में ‘ अंधकार ‘ शब्द ‘ दुख ‘ का प्रतीक है ।
3 . ‘ ऐ मालिक तेरे बंदे हैं हम ‘ कविता में कवि ने मनुष्य को कमज़ोर क्यों कहा है ?
प्रस्तुत कविता में कवि ने मनुष्य को कमज़ोर इसलिए कहा है कि उसमें अनेक कमियाँ हैं ।
4. ‘ ऐ मालिक तेरे बंदे हैं हम ‘ कविता का आशय क्या है ?
मनष्य को नेक रास्ते पर चलना चाहिए । यही इस कविता का आशय है ।
O master, your friend
1. What does the poet pray to God for man in the poem ‘Aay Malik Tere Bande Hain Hum’?
Poets pray to God for man to save man from evil and bless him for walking on a noble path.
2 . In the poem ‘Aay Malik Tere Bade Hai Hum’, what is the meaning of the word ‘darkness’?
The word ‘darkness’ in this poem signifies ‘misery’.
3. In the poem ‘Aay Malik Tere Bande Hain Hum’, why has the poet called man weak?
In the poem presented, the poet has said to be weak because it has many shortcomings.
4. What is the meaning of the poem ‘Aay mali tere bande hain hum’?
Man should walk on a noble path. This is the meaning of this poem.
दोहा (Doha)
1 . कबीर ने गुरु और गोविन्द में किसे श्रेष्ठ कहा है और क्यों कहा है ?
कबीर ने गुरु और गोविन्द में से गुरु को ही श्रेष्ठ कहा है ।
क्योंकि वे ही हमें ईश्वर को पहचानने का मार्ग दिखाते हैं ।
2 . रहीम प्रेम की तुलना किससे करते हैं ?
रहीम प्रेम की तुलना धागे से करते हैं ।
3.वृन्द के अनुसार मेहनत के बिना हम क्या पा नहीं सकते ?
वृन्द के अनुसार मेहनत के बिना हम विदया रूपी धन को पा नहीं सकते ।
4 . रैदास के दोहे का आशय क्या है ?
भगवान को छोड़कर बहुमूल्य चीज़ और कुछ नहीं है । इसलिए ईश्वर के सिवा अन्य चीज़ा के लिए इधर – उधर भटकना व्यर्थ है ।
Doha Explained in english
1. What has Kabir called Guru and Govind the best and why?
Kabir has called Guru as the best of Guru and Govind.
Because they are the ones who show us the way to recognize God.
2 . With whom does Rahim compare Prem?
Rahim compares Prem to thread.
3.What we cannot get without hard work according to the Vrinda?
According to Vrinda, without hard work, we cannot attain wealth in the form of education.
4. What is the meaning of Raidas’s couplet?
Nothing is precious except God. Therefore, it is useless to wander here and there for anything other than God.
These Nimnalikhit Prashnon ke uttar likhie / निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए is enough to learn for Madhyama – 1 paper.