Madhyama – Paper 1 – Sangati ka Phal – संगति का फल

Madhyama – Paper 1Sangati ka Phalसंगति का फल

Hindi Prachar Sabha – Madhyama (Paper 1) – Poem 1- संगति का फल

Hello students, below is Sangati ka Phal संगति का फल (The Fruit of Company) poem in Hindi and English.

संगति का फल कविता  (Sangati ka Phal poem)

चंदन की संगति करने से लकड़ी में सुवास आती
करने से गुलाब की संगति, मिट्टी खुशबू पा जाती।
बुरे भली संगति करने से भले हमेशा बन जाते
जो जैसी संगति करते हैं, वे वैसा फल हैं पाते॥
By the company of sandalwood, ordinary wood becomes fragrant.
By the company of the rose, even soil gains fragrance.
The bad, by good company, always turn good—
As the company one keeps, so is the fruit one gets.
काजल की संगति करने से कालिख चीजों में आती
संगति से ही बेल, बालको! वृक्ष बराबर बढ़ जाती।
संगति दीपक की करने से कीट पतंगे जल जाते
जो जैसी संगति करते हैं, वे वैसा फल हैं पाते॥
By the company of kohl/soot, things get blackened.
By company, O children, the vine grows up alongside the tree.
By the lamp’s company, moths and insects get burnt—
As the company one keeps, so is the fruit one gets.
पत्थर की संगति करने से मेहंदी में लाली आती
पानी की संगति करने से चीनी शरबत हो जाती।
पाले की संगति करने से कमल नष्ट हैं हो जाते
जो जैसी संगति करते हैं, वे वैसा फल हैं पाते॥
With a stone’s company, henna shows its redness.
With water’s company, sugar turns into syrup.
In frost’s company, lotuses are destroyed—
As the company one keeps, so is the fruit one gets.
साबुन की संगति करने से कपड़ों में शोभा आती
संग आग का करने से लकड़ी कोयला हो जाती।
भले मनुज बुरी संगति से बुरे जगत में कहलाते
जो जैसी संगति करते हैं, वे वैसा फल हैं पाते।
With soap’s company, clothes become bright and beautiful.
>With fire’s company, wood becomes charcoal.
>Good people, by bad company, are called bad by the world—
As the company one keeps, so is the fruit one gets.
पंडित की संगति करने से दूर मूर्खता हो जाती
पर चालाकों की संगति से बुरी चाल है आ जाती।
सुनो, उदाहरण ये सब हमको सीख यही हैं सिखलाते
जो जैसी संगति करते हैं, वे वैसा हैं फल पाते॥
In a scholar’s company, foolishness goes far away;
but in sly people’s company, bad ways are acquired.
Listen—these examples teach us this lesson:
As the company one keeps, so is the fruit one gets.

अभ्यास

I. निम्नलिखित पद्यांश का भावार्थ हिन्दी में लिखिए
Write the meaning of the following passage in Hindi

“पंडित की संगति करने से दूर मूर्खता हो जाती
पर चालाकों की संगति से बुरी चाल है आ जाती।
सुनो, उदाहरण ये सब हमको सीख यही हैं सिखलाते
जो जैसी संगति करते हैं, वे वैसा हैं फल पाते॥”

संदर्भ यह पद्यांश ‘संगति का फल’ शीर्षक कविता से लिया गया है। कवि इस कविता में अनेक उदाहरणों के सहारे अच्छी संगति के बारे में बताते हैं।

भावार्थ इन पंक्तियों में कवि कहते हैं, अगर हम अच्छे पंडित या विद्वान और पढ़े लिखे व्यक्ति के साथ मित्रता करेंगे तो हमारी मूर्खता दूर हो जाती है और हम भी पंडित बनते हैं। लेकिन अगर हम चालाक लोगों से मित्रता करेंगे तो हमें भी अनेक प्रकार की बुरी आदतें आ जाती हैं। इस तरह अनेक उदाहरणों के माध्यम से हम सीखते हैं कि हम जिस तरह की संगति करते हैं, उस तरह का फल पाते हैं। इसलिए सदा हमें अच्छे एवं सुचरित्र वाले व्यक्तियों के साथ ही दोस्ती या मित्रता करनी है।

Context These lines are taken from the poem “Sangati ka Phal.” In this poem, the poet explains the value of good company with the help of many examples.

Explanation  – The poet says that company of learned, educated people removes our ignorance and makes us wiser. But keeping company with cunning people brings bad habits. In this way through many examples we learn that the kind of company we keep, we get the same kind of result. Therefore, we should always make friendship only with good and good character people.


II. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
Answer the following questions

1. बुरे कैसे भले बन जाते हैं? (How do the bad become good?)
उत्तर – भले लोगों के साथ संगति करने से बुरे लोग भले हो जाते हैं।
Answer – By keeping company with good people, the bad become good.

2. किसकी संगति से कीट-पतंगे जल जाते हैं? (In whose company do insects get burnt?)
उत्तर – दीपक की संगति से कीट-पतंगे जल जाते हैं।
Answer – In a lamp’s company, moths and insects get burnt.

3. कमल क्यों नष्ट हो जाते हैं? (Why are lotuses destroyed?)
उत्तर – पाले की संगति से कमल नष्ट हो जाते हैं।
Answer – Because of keeping company with frost, lotuses are destroyed.

4. लकड़ी कोयला कैसे हो जाती है? (How does wood become charcoal?)
उत्तर – आग के साथ मिलने से लकड़ी कोयला हो जाती है।
Answer – By coming into the company of fire, wood becomes charcoal.


III. “संगति का फल” कविता का सारांश अपने शब्दों में लिखिए
Write the summary of the poem Sangati ka Phal in your own words

संगति का फल कविता हमें, अच्छे एवं आदर्श लोगों के साथ मित्रता करने की सलाह देती है। कवि इस कविता में अनेक उदाहरण देकर कहते हैं कि अच्छे लोगों की संगति अच्छी रहती है। सामान्य लकड़ी चन्दन की लकड़ी के साथ रहने से सुगंधित बन जाती है। सामान्य मिट्टी भी गुलाब की संगति से खुशबू प्राप्त करती है। इस तरह अगर बुरे लोग, अच्छे लोगों के साथ मित्रता करेंगे तो वे अच्छे बन जाते हैं। क्योंकि हम जैसी संगति करते हैं, वैसे ही फल पाते हैं। कोई भी चीज़ अगर काजल के साथ मिले तो वह काली हो जाती है। लताएँ अगर पेड़ के साथ दोस्ती करें तो, पेड़ के सहारे वे ऊपर तक पहुँच जाती हैं। कीट और पतंगे दीपक से दोस्ती करके जल जाते हैं। अतः हम जैसी संगति करते हैं, वैसे ही फल पाते हैं।

The poem “Sangati ka Phal” advises us to make friendship with good and ideal people. In this poem, the poet, by giving many examples, says that the company of good people remains good. Ordinary wood, by staying with sandalwood wood, becomes fragrant. Ordinary soil also, by the association of the rose, obtains fragrance. In this way, if bad people will make friendship with good people then they become good. Because the kind of company we keep, such fruit we get. If any thing meets with kohl, it becomes black. If creepers make friendship with a tree, then with the support of the tree they reach up. Insects and moths, by befriending the lamp, get burnt. Therefore, the kind of company we keep, such fruit we get.

पत्थर के साथ मिलकर मेहंदी लाल रंग पाता है। शक्कर भी पानी के साथ मिलकर शरबत बनता है। पाले के साथ संगति करके कमल नष्ट हो जाते हैं। अतः हम जो संगति करते हैं, वैसे ही फल पाते हैं।

By mixing with stone, mehndi gets red color. Sugar also, by mixing with water, becomes sherbet. By associating with frost, lotuses get destroyed. Therefore, the company that we keep, such fruit we get.

कपड़े साबुन के साथ मिलकर साफ एवं सुंदर हो जाते हैं। लकड़ी आग के साथ मिलकर कोयला हो जाती है। अच्छे मनुष्य अगर बुरे लोगों के साथ मित्रता करेंगे तो उनको सभी लोग बुरे ही कहेंगे। क्योंकि हम जैसी संगति करते हैं, वैसे ही फल पाते हैं।

Clothes, by mixing with soap, become clean and beautiful. Wood, by mixing with fire, becomes coal. If good humans make friendship with bad people, then all people will call them bad. Because the kind of company we keep, such fruit we get.

अगर हम अच्छे पंडित या विद्वान और पढ़े लिखे व्यक्ति के साथ मित्रता करेंगे तो हमारी मूर्खता दूर हो जाती है और हम भी पंडित बन जाते हैं। लेकिन अगर हम चालाक लोगों से मित्रता करेंगे तो हमें भी अनेक प्रकार की बुरी आदतें आ जाती हैं। इस तरह अनेक उदाहरणों के माध्यम से हम सीखते हैं कि हम जिस तरह की संगति करते हैं, उसी तरह का फल पाते हैं। इसलिए सदा हमें अच्छे एवं सुचरित्र वाले व्यक्तियों के साथ ही दोस्ती या मित्रता करनी है।

If we make friendship with a good pandit or scholar and an educated person, then our foolishness goes away and we also become pandits. But if we make friendship with clever people, then many kinds of bad habits also come to us. In this way, through many examples, we learn that the kind of company we keep, the same kind of fruit we get. Therefore, we should always make friendship only with good and of-good-character persons.